गार्डनिंग के लिए बेस्ट हैण्ड ग्लव्स और उनके उपयोग – Best Hand Gloves For Gardening And Their Uses In Hindi

गार्डन में काम करते समय हम वो सब कुछ करने के लिए तत्पर रहते हैं, जो हमें पेड़-पौधों के लिए करना चाहिए, लेकिन अपनी सुरक्षा के विषय में सोचना भूल ही जाते हैं और कई बार हमारी यही भूल हमारे लिए मुसीबत भी बन सकती है। दरअसल पेड़-पौधे लगाते समय एवं उनकी देखभाल करते समय कई बार हमारे हाथ मिट्टी, खाद व उर्वरकों के सम्पर्क में आते हैं, जिससे संक्रमण का खतरा होता है और नुकीले गार्डनिंग-टूल्स का उपयोग करने पर हमें चोट भी लग सकती है, इसीलिए गार्डन में काम करते समय सबसे महत्वपूर्ण होता है हैण्ड ग्लव्स का इस्तेमाल करना, ताकि किसी भी प्रकार की समस्या से बचा जा सके। इस आर्टिकल में हम बागवानी दस्ताने अर्थात गार्डनिंग ग्लव्स (Gardening Gloves) के बारे में विस्तार से बात करेंगे। गार्डनिंग ग्लव्स का उपयोग क्यों करना चाहिए? गार्डनिंग ग्लव्स का महत्व तथा इसके फायदे जानने के लिए आर्टिकल पूरा पढ़ें।

गार्डन में गार्डनिंग ग्लव्स का महत्व – Importance Of Gardening Gloves In Hindi

गार्डनिंग ग्लव्स पेड़-पौधे लगाते समय या पौधों की देखभाल करते समय गार्डन में उपयोग किये जाने वाले आवश्यक गार्डनिंग टूल्स में से एक हैं। बहुत से लोग गार्डन में काम करने के दौरान ग्लव्स पहने बिना ही मिट्टी में काम करना पसंद करते हैं, लेकिन यह आपके लिए फंगल इन्फेक्शन, फफोले, फटी त्वचा और खरोंच का कारण बन सकता है, इसीलिए हाथों की सुरक्षा एवं मिट्टी में मौजूद किसी भी प्रकार के फंगस इन्फेक्शन से स्वयं को बचाने के लिए ग्लव्स का उपयोग करना सबसे अच्छा विकल्प है। यह ग्लव्स गार्डनर्स के हाथों की रक्षा करते हैं और गार्डनिंग के काम को अधिक मजेदार बनाते हैं।

(यह भी जानें: बरसात के मौसम में गार्डनिंग के लिए आवश्यक गार्डन टूल्स…)

अच्छी क्वालिटी के गार्डनिंग ग्लव्स खरीदने के लिए नीचे दिए गए Add to cart पर क्लिक करें:

गार्डनिंग ग्लव्स के फायदे – Benefits Of Gardening Gloves In Hindi

अधिकांश लोगों के मन में यह गलत धारणा है कि गार्डनिंग करते समय दस्ताने (Gloves) पहनने का एकमात्र लाभ हाथों को साफ रखना है, लेकिन गार्डनिंग ग्लव्स अनेक सुरक्षा उपायों के उद्देश्य से तैयार किये जाते हैं, जो आपके गार्डनिंग के काम को आसान बनाने के साथ-साथ इन्हें सुरक्षात्मक तरीके से करने में आपकी मदद भी करते हैं। गार्डन में काम करते समय गार्डनिंग ग्लव्स का उपयोग क्यों करना चाहिए? कारण तथा इसके उपयोग से होने वाले फायदे निम्न हैं:

  • किसी भी प्रकार के कवक या फंगल संक्रमण से बचाव।
  • कीड़े के काटने या पेड़-पौधों के काँटों से हाथों की सुरक्षा।
  • मिट्टी में किसी भी प्रकार के केमिकल या ऑर्गेनिक फर्टिलाइजर मिलाने पर सुरक्षा।
  • धारदार और नुकीले गार्डनिंग टूल्स का उपयोग करते समय खरोंच या कट से बचाव।
  • मिट्टी में काम करते समय हानिकारक कीटों के संक्रमण से सुरक्षा।
  • गार्डनिंग ग्लव्स के उपयोग से किसी भी प्रकार की चोट लगने की सम्भावना कम होना।

पौधों को कीट और रोगों से बचाने के लिए आवश्यक चीजें खरीदने के लिए नीचे दिए गए Add to cart पर क्लिक करें:

बेस्ट क्वालिटी के गार्डनिंग हैण्ड ग्लव्स कैसे चुनें – How to Choose the Best Gardening Gloves In Hindi

मार्केट में कई प्रकार के बागवानी दस्ताने (Gardening Gloves) उपलब्ध हैं, जिन्हें आप अपने गार्डन के काम करते समय पहन सकते हैं। गार्डन में किये जाने वाले कामों के आधार पर और आपकी सुविधानुसार विभिन्न तरह के गार्डनिंग ग्लव्स तैयार किये गये हैं, जिनका उपयोग आप गार्डन में निश्चित कार्य करने के लिए कर सकते हैं। विभिन्न दस्ताने विशेष प्रकार की सुरक्षा प्रदान करते हैं। आपको अपने लिए बेस्ट गार्डनिंग ग्लव्स (Best gloves for gardening) चुनते समय निम्न बातों का ध्यान रखना चाहिए :

  • गार्डन के कार्य एवं अपनी सुविधा के अनुसार गार्डनिंग ग्लव्स चुनें, ताकि आपको काम करते समय कोई परेशानी न हो।
  • ऐसे ग्लव्स चुनें जो आपके हाथों में फिट हों, और खुदाई जैसे कामों में मजबूत पकड़ बना सकें।
  • अच्छी क्वालिटी वाले ग्लव्स ही चुनें, ताकि गार्डन में काम करते समय आपके हाथ सुरक्षित रहें।
  • गार्डन में काम करते समय विशेष रूप से बीज के साथ काम करने या पौधे लगाने के लिए हल्के व टिकाऊ ग्लव्स पहनें। इसके लिए आप मेन्स एंड विमेंस गार्डनिंग ग्लव्स का उपयोग कर सकते हैं।

(यह भी जानें: गार्डन में खुदाई के काम आने वाले बेस्ट हैंड गार्डनिंग टूल्स…)

गार्डनिंग के लिए बेस्ट ग्लव्स – Top 3 Gloves For Gardening In Hindi

गार्डन में काम करने के लिए कुछ ग्लव्स विशेष तरीके से तैयार किये गये हैं, जो बेस्ट क्वालिटी मटेरियल से बनाए गये हैं। यहाँ कुछ अलग प्रकार के बागवानी दस्ताने (Gardening Gloves) और उनकी विशेषताएं दी गई हैं, जो आपके गार्डनिंग कार्यों को आसान बनाने एवं सुरक्षात्मक तरीके से पूरा करने में आपकी मदद करेंगे। गार्डन में उपयोग किये जाने वाले बेस्ट ग्लव्स (Best gloves for gardening) निम्न प्रकार हैं :

मेन्स & वूमेंस गार्डनिंग ग्लव्स – Gardening Gloves for Men and Women In Hindi

मेन्स & विमेंस गार्डनिंग ग्लव्स - Gardening Gloves for Men and Women In Hindi

गार्डन में सामान्य से लेकर कठिन कार्य तक करने के लिए आप मेन्स एंड विमेंस गार्डनिंग ग्लव्स का उपयोग कर सकते हैं। ये गार्डनिंग ग्लव्स बेस्ट क्वालिटी मटेरियल से तैयार किये गये हैं जो मजबूत हैं एवं गार्डन में काम करते समय आपके हाथों एवं उँगलियों को पूरी सुरक्षा प्रदान करते हैं। मेन्स एंड विमेंस गार्डनिंग ग्लव्स की विशेषताएं निम्न हैं :

  • गार्डन में पेड़-पौधे लगाने, टूल्स की मदद से मिट्टी तैयार करने, पौधों पर फर्टिलाइजर स्प्रे करने या प्रूनिंग करते समय आप इन सुविधाजनक ग्लव्स का उपयोग कर सकते हैं।
  • ये ग्लव्स फ्लेक्सिबल मटेरियल से तैयार हैं जो लगभग सभी महिलाओं एवं पुरुषों को फिट आते हैं।
  • गार्डनिंग ग्लव्स का इनसाइड मटेरियल स्ट्रोंग एंड सॉफ्ट हैं जो आपके हाथों को पूरी तरह सुरक्षित रखता है।
  • बेस्ट क्वालिटी के इन ग्लव्स को आप लम्बे समय तक गार्डन कार्यों में उपयोग कर सकते हैं।

रबर हैण्ड ग्लव्स नॉन-स्लिप – Rubber Hand Gloves Non-Slip In Hindi

रबर हैण्ड ग्लव्स नॉन-स्लिप - Rubber Hand Gloves Non-Slip In Hindi

रबर हैण्ड ग्लव्स को विशेष तरीके से गार्डन के काम करने के लिए तैयार किया गया है। ये ग्लव्स ब्लैक कलर में उपलब्ध हैं, जो फ्लेक्सिबल एवं नॉन-स्लिप हैं। गार्डन में किसी भी प्रकार के केमिकल या ऑर्गेनिक सॉलिड फर्टिलाइजर का उपयोग करते समय या कांटेदार पौधों में काम करते समय रबर हैण्ड ग्लव्स का उपयोग करना सबसे बेस्ट होता है। इन हैण्ड ग्लव्स की कुछ विशेषताएं निम्न हैं:

  • रबर हैण्ड ग्लव्स नेचुरल मटेरियल लेटेक्स से बने होते हैं, जो मजबूत एवं लॉन्ग लास्टिंग हैं।
  • ये ग्लव्स एसिड एंड ऑइल प्रोटेक्टिव हैं, जो आपके हाथों को सुरक्षा प्रदान करते हैं।
  • रबर हैण्ड ग्लव्स फ्लेक्सिबल क्वालिटी वाले होते हैं, जो हाथों में फिट आते हैं और पहनने एवं हटाने में बहुत ही आसान है।
  • ये गार्डनिंग हैण्ड ग्लव्स नॉनस्लिप हैं, जो गार्डन में काम करते समय फिसलते नहीं हैं एवं आपके हाथों को प्रोटेक्ट करते हैं।
  • रबर हैण्ड ग्लव्स का उपयोग आप गार्डनिंग के अलावा अन्य क्षेत्रों में भी कर सकते हैं।

गार्डन ग्लव्स विथ क्लॉ – Garden Gloves with Claws for Digging & Planting In Hindi

गार्डन ग्लव्स विथ क्लॉ - Garden Gloves with Claws for Digging & Planting In Hindi

गार्डन में मिट्टी की खुदाई व पौधे लगाने से सम्बंधित अन्य कार्य करने के लिए विशेष प्रकार से हैण्ड ग्लव्स तैयार किये गये हैं, जिसमें केवल राईट हैण्ड ग्लव्स में पंजे की व्यवस्था है, जिससे खुदाई जैसे कार्यों को आसानी से किया जा सकता है। यह होम गार्डन में काम करने वाले गार्डनर्स के लिए सबसे बेस्ट गार्डनिंग टूल्स है, जिसके मल्टीपर्पस यूजेज हैं। मजबूत प्लास्टिक पंजो के साथ ये ग्लव्स फ्लेक्सिबल एवं वाटरप्रूफ है, इसीलिए ये गार्डनिंग के लिए सबसे बेस्ट ग्लव्स है, जो अन्य गार्डनिंग टूल्स जैसे हैण्ड डिगिंग या हैण्ड ट्रॉवेल की जगह भी इस्तेमाल किये जा सकते हैं। पंजे के साथ तैयार इन गार्डनिंग ग्लव्स की प्रमुख विशेषताएं निम्न हैं :

  • ये गार्डनिंग ग्लव्स विशेष तरीके से गार्डन में खुदाई व रोपण के लिए डिज़ाइन किये गये हैं।
  • इन हैण्ड ग्लव्स का आप गार्डन में मल्टीपर्पस यूज़ कर सकते हैं, जिसमें मिट्टी की खुदाई, मिट्टी को रेक करना तथा गमले या गार्डन में पौधे लगाना इत्यादि शामिल है।
  • गार्डनिंग ग्लव्स विथ क्लॉ फ्लेक्सिबल क्वालिटी के हैं, जो हाथों में फिट आते हैं।
  • वाटरप्रूफिंग क्वालिटी के कारण ये ग्लव्स हमारे हाथों की सुरक्षा करते हैं।
  • ये गार्डनिंग हैण्ड ग्लव्स पौधों की देखभाल करते समय आपके हाथों, उंगलियों और नाखूनों को खरोंच से बचाते हैं।

बेस्ट क्वालिटी के गार्डनिंग हैण्ड ग्लव्स कहाँ से खरीदें – Where to buy best quality gardening hand gloves in Hindi

अपने गार्डन के काम को आसान बनाने और सुरक्षात्मक तरीके से करने के लिए बेस्ट क्वालिटी के हैण्ड ग्लव्स आप अपनी नजदीकी टूल्स शॉप से या ऑनलाइन खरीद सकते हैं। organicbazar.net आपको सस्ते दामों में बेस्ट क्वालिटी के फ्लेक्सिबल, स्ट्रोंग एंड फिट गार्डनिंग हैण्ड ग्लव्स उपलब्ध कराती है। गार्डनिंग ग्लव्स ऑनलाइन खरीदने के लिए नीचे दिए गए Add to cart पर क्लिक करें।

गार्डनिंग के सभी कामों को अधिकांश लोग बहुत ही शौंक से करते हैं, लेकिन इस समय आपको भी कुछ सावधानियां रखने की जरूरत होती है, ताकि आपको कोई समस्या न हो, इसीलिए गार्डन में किसी भी कार्य को करते समय गार्डनिंग ग्लव्स का उपयोग करना चाहिए। ये ग्लव्स आपके हाथों को साफ रखने के साथ अन्य कई रूप से आपके लिए फायदेमंद होते हैं। बेस्ट क्वालिटी के गार्डनिंग टूल्स आपके काम को आसान और मजेदार बनाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *