पौधों की कटाई छटाई के काम को बनाएं आसान, करें इन प्रूनिंग टूल्स का इस्तेमाल – Best Gardening Pruning Tools In Hindi

गार्डन के पौधों को सुंदर, हरा-भरा और स्वस्थ बनाए रखने के लिए उनकी प्रूनिंग या छटाई करना (Pruning) काफी इम्पोर्टेन्ट (Important) होता है, लेकिन कई गार्डनर्स को इस बात का सही से पता नहीं होता है कि, पौधों की कटाई-छटाई करने के उपकरण या प्रूनिंग टूल्स कौन-कौन से होते हैं और उन्हें इस्तेमाल कैसे किया जाता है। आज हम आपको इस लेख के माध्यम से प्रूनिंग टूल्स (pruning tools) के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी सहायता से आप पौधों से डैमेज भागों व अनचाहे रूप से बढ़े भागों को आसानी से प्रून कर सकते हैं। प्रूनिंग क्या है, प्रूनिंग गार्डनिंग टूल्स क्या होते हैं, पौधों की कटाई छटाई के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले प्रूनिंग टूल्स व इनका उपयोग कैसे करें तथा प्रूनिंग बागवानी उपकरण का इस्तेमाल करते समय कौन-कौन सी सावधानियां रखें, आदि सवालों के जवाब जानने के लिए आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़ें।

प्रूनिंग क्या है – What Is Pruning In Hindi

प्रूनिंग क्या है - What Is Pruning In Hindi

छटाई (Pruning) या ट्रिमिंग (Trimming) का हिंदी में मतलब होता है, पौधों की कटाई या छंटाई करना। यदि प्रूनिंग न की जाए, तो पौधों की डैमेज या रोग ग्रस्त शाखाओं से रोग पूरे पौधे और साथ ही अन्य पौधों में भी फैल सकता है। आइये जानते हैं, प्रूनिंग में क्या-क्या शामिल होता है और इसके क्या फायदे होते हैं।

  1. पेड़-पौधों की सूख चुकी ब्रान्चेस ((Dried Branches) या अधिक घने हो चुके पौधे (Bushy Plants) की काट-छांट करना, इससे पौधे की नई ब्रान्चेस को ग्रो होने के लिए जगह मिलती है।
  2. डैमेज तनों या टहनियों को काट कर अलग करना, इससे पौधे में रोग लगने का खतरा कम हो जाता है और बड़े पेड़ों की लटकती हुई या डैमेज ब्रान्चेस को काटने से उनके, किसी के ऊपर गिरने का खतरा नहीं रहता है।
  3. सूख चुके फूलों की डेडहेडिंग करना, इससे पौधे की उर्जा सूख चुके फूलों पर खर्च होने के बजाय, नए फूल खिलने में खर्च होती है।
  4. हेज प्लांट्स और झाड़ीदार पौधों की ट्रिमिंग करना, ऐसा करने से हेज प्लांट्स सुन्दर और एक व्यवस्थित शेप में दिखते हैं और वायु प्रवाह भी अच्छे से बना रहता है।

(यह भी जानें: गार्डन में पेड़-पौधों की प्रूनिंग कैसे करें, जाने सही तरीका और अन्य बातें…)

प्रूनिंग टूल्स क्या होते हैं – What Are Pruning Tools For Gardening In Hindi

प्रूनिंग टूल्स क्या होते हैं – What Are Pruning Tools For Gardening In Hindi

होम गार्डन या टेरिस गार्डन में पौधों की छंटाई या प्रूनिंग करने के लिए, जिन गार्डनिंग टूल्स का इस्तेमाल किया जाता है, उन्हें प्रूनिंग टूल्स कहा जाता है। प्रूनिंग टूल्स कई प्रकार होते हैं, जैसे: प्रूनिंग सिकेटर्स (secateurs), हैण्ड प्रूनर (hand pruner), गार्डन क्लिपर्स (garden clippers), प्रूनिंग शियर (pruning shear), बायपास, एन्विल और हेज शियर टूल्स आदि।

(यह भी जानें: बरसात के मौसम में गार्डनिंग के लिए आवश्यक गार्डन टूल्स…)

टॉप 10 बेस्ट प्रूनिंग टूल्स के नाम और उनके उपयोग – Top 10 Best Pruning Tools Name And Their Uses In Hindi

यदि आप जानना चाहते हैं कि, प्रूनिंग टूल्स कौन-कौन से होते हैं, तो हम आपको बता दें कि, ये कई टाइप के होते हैं, जो कि गार्डन में अलग-अलग तरह के पेड़-पौधों की कांट-छांट या प्रूनिंग करने के काम आते हैं। आपको किस टाइप के पौधे की प्रूनिंग करना है, उसके आधार पर मार्केट में कई सारे प्रूनिंग टूल्स (Pruning tools) उपलब्ध हैं या आप Organicbazar.net से ऑनलाइन प्रूनिंग टूल्स आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। आइये जानते हैं, छटाई करने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले प्रूनिंग टूल्स के बारे में।

  1. बाईपास प्रूनर (Bypass Pruners)
  2. एन्विल प्रूनर (Anvil Pruners)
  3. रैचेट प्रूनर (Ratchet Pruners)
  4. प्रूनिंग आरी (Pruning Saw)
  5. चेन आरी (Chain Saw)
  6. पोल प्रूनर (Pole Pruner)
  7. लूपर्स (Loppers)
  8. हेज शियर (Hedge Shear)
  9. गार्डन कैंची (Garden scissors)
  10. नीडल नोज प्रूनर (Needle Nose Pruner)

बाईपास प्रूनर या सेकेटर्स – Best Bypass Secateurs For Plants Pruning In Hindi

बाईपास (सेकेटर्स) प्रूनर कैंची की तरह काम करने वाला एक पॉकेट साइज (लगभग 8 इंच लम्बा) हैण्ड प्रूनर है, जिसमें दो वक्राकार ब्लेड (curved Blades) होती हैं। सेकेटर्स टूल्स में एक ब्लेड सकरी और दूसरी चौड़ी होती है, चौड़ी ब्लेड धारदार होती है, जबकि सकरी ब्लेड सिर्फ वाइड ब्लेड (wide blade) को बायपास करती है, इसीलिए इसे बायपास प्रूनर कहा जाता है। बाईपास गार्डनिंग प्रूनिंग टूल्स 45 डिग्री एंगल का शार्प और क्लीन कट देता है तथा पौधे के तने को कम से कम नुकसान पहुंचाता हैं। गार्डन में लगे हरे-भरे पौधों की 1/2 इंच मोटाई तक की ब्रान्चेस (शाखा) को काटने के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है। इसके अलावा इसके इस्तेमाल से आप पौधों से फल, फूलों की हार्वेस्टिंग भी कर सकते हैं।

उपयोग – जीवित पौधों की कटाई-छटाई करने के लिए इस प्रूनिंग टूल्स का इस्तेमाल करते समय चौड़ी ब्लेड को ऊपर की तरफ रखें।

अगर आप बेस्ट क्वालिटी के बाईपास प्रूनर काफी कम प्राइस में खरीदना चाहते हैं, तो नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें:

(यह भी जानें: बेस्ट होम गार्डन टूल्स जो गार्डनिंग को बनाएं आसान…)

एन्विल प्रूनर – Anvil Pruner Used For Cutting Dead Branches In Hindi

एन्विल प्रूनर, सरौता (Nut Cutter) की तरह काम करने वाला हैण्ड प्रूनर है, जिसमें एक साइड धारदार ब्लेड और दूसरी साइड एन्विल या फ्लैट सतह होती है। यह प्रूनर स्मूथ कट नहीं देता है, बल्कि ब्रांच को कुचल (crush) देता है, जिससे तने के उतकों को नुकसान पहुँचने का खतरा रहता है, इसीलिए इसका उपयोग मृत या पौधे की सूख चुकी, सख्त व कठोर शाखाओं की कटिंग करने के लिए किया जाता है। यह 20 mm (2cm) तक मोटी शाखा को बिना ज्यादा एफर्ट के काट सकता है।

उपयोग कठोर, सूख चुकी सख्त शाखाओं या तनों की कटाई करने के लिए एन्विल सेकेटर की ब्लेड को ऊपर की तरफ रखें।

एन्विल प्रूनर खरीदने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें:

रैचेट प्रूनर – Ratchet Pruner Used For Cutting Thick Branches Easily In Hindi

रैचेट प्रूनर्स, एन्विल प्रूनर्स के समान ही होता है, लेकिन इसमें एक अंतर यह होता है कि, रेचेट प्रूनर में हैंडल पर कम प्रेशर डालने पर भी अधिक मोटी ब्रांच की कटिंग आसानी से की जा सकती है। रैचेट प्रूनर टूल्स उन लोगों के लिए बहुत अच्छा है, जिनकी कलाई में दर्द रहता है। यह गार्डनिंग टूल्स 0.5 से 1.5 इंच (लगभग 3cm) तक मोटाई के तने या शाखा को आसानी से काट सकता है।

लूपर्स या लॉन्ग हैंडल प्रूनर – Long Handled Pruning Shears Or Loppers For Pruning In Hindi

लूपर्स या लॉन्ग हैंडल प्रूनर - Long Handled Pruning Shears Or Loppers For Pruning In Hindi

लूपर्स लगभग 27-40 इंच लम्बे हैंडल वाले प्रूनर्स होते हैं, जिनकी ब्लेड काफी पावरफुल होती है, जिसके कारण इनका मुख्य उपयोग पेड़-पौधों की थोड़ी ऊँची या ओवर हेड ब्रान्चेस को काटने के लिए किया जाता है। लॉन्ग हैंडल प्रूनर का इस्तेमाल मुख्य रूप से फल वाले पेड़ों के तने काटने के लिए किया जाता है।

(यह भी जानें: सीडलिंग ट्रांसप्लांट करने के लिए उपयोगी टूल्स…)

प्रूनिंग सॉ – Pruning Saw For Trees And Shrubs In Hindi

जब एक शाखा या तना इतना मोटा होता है कि, इसे सेकेटर्स या लूपर्स से नहीं काटा जा सकता है, तब आप छटाई करने के लिए आरी या प्रूनिंग सॉ का उपयोग कर सकते हैं। यह 5 सेंटीमीटर मोटी शखाओं तक को काट सकती है। प्रूनिंग आरी में आरामदायक पकड़ के लिए एर्गोनोमिक हैंडल होता है और टूल्स के उपयोग से 5 सेंटीमीटर मोटी शखाओं को भी काटा जा सकता है।

उपयोग इसे तने पर सीधा रखें और नुकीले दांतों को आगे पीछे (Pull And Stoke) करें।

प्रूनिंग सॉ खरीदने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें:

चेन सॉ – Chain Saw For Cutting Very Thick Branches Of Trees In Hindi

चेन सॉ – Chain Saw For Cutting Very Thick Branches Of Trees In Hindi

जब आप 3 इंच (7.5cm) या उससे अधिक थिक (thick) ब्रान्चेस या तनों की कटिंग कर रहें हैं, तब इस चेन सॉ (chain saw) का उपयोग किया जा सकता है। प्रूनिंग टूल्स चेन सॉ एक इलेक्ट्रिक आरी होती है, जो कितनी भी मोटी ब्रांच (शाखा) को आसानी से काट सकती है। यह नीम जैसे मोटे तने वाले पेड़ों की प्रूनिंग करने के लिए इस्तेमाल की जाती है।

पोल प्रूनर – Pole Pruners Are Best For Pruning High Branches Of Trees And Shrubs In Hindi

पोल प्रूनर - Pole Pruners Are Best For Pruning High Branches Of Trees And Shrubs In Hindi

पोल प्रूनर लम्बे हैंडल वाले प्रूनर्स होते हैं, जिनका इस्तेमाल अधिक उंचाई वाले पेड़-पौधों की कांट-छांट करने में किया जाता है। इन्हें एक्सटेंशन प्रूनर्स (extension pruners), एरियल प्रूनर्स (Aerial pruners) और ट्री प्रूनर्स (Tree Pruners) के नाम से भी जाना जाता है। पोल प्रूनर्स का इस्तेमाल कर आप 1.25 इंच (3cm) मोटी और अधिक ऊंचाई वाली शखाओं की प्रूनिंग कर सकते हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि, अधिकांश पोल प्रूनर्स 8 फीट या उससे अधिक उंचाई तक पहुंच सकते हैं तथा ये इतने हल्के होते हैं, कि लंबाई के साथ भी इन्हें नियंत्रित करना अपेक्षाकृत आसान होता है।

हेज शियर – Hedge Shears For Trimming Hedge Plants And Shrubs In Hindi

हेज शियर - Hedge Shears For Trimming Hedge Plants And Shrubs In Hindi

जब भी आपको सजावटी झाड़ियों (decorative shrubbery) या हेजेज पौधों (hedges plants) की ट्रिमिंग करने की आवश्यकता हो, तब आप हेज शियर (hedge shears) का इस्तेमाल कर सकते हैं। हेज शियर को हेज क्लिपर्स और हेज ट्रिमर के नाम से भी जाना जाता है। इस प्रूनिंग टूल्स में लम्बे हैंडल तथा लम्बी ब्लेड होती है, जो कैंची की ब्लेड जैसी होती है। इसकी मदद से आप 0.6 सेंटीमीटर मोटी ब्रान्चेस तक की ट्रिमिंग कर सकते हैं। ये प्रूनर मैनुअल और इलेक्ट्रिक दोनों प्रकार में आते हैं। इलेक्ट्रिक हेज ट्रिमर, मैनुअल वाले की तुलना में तेजी से और कम प्रयास के साथ प्रूनिंग का काम करते हैं। इन टूल्स से प्रूनिंग करने से झाड़ियाँ पहले से अधिक सुन्दर और एक सुन्दर शेप में दिखने लगती हैं।

(यह भी जानें: गार्डनिंग टूल्स और उनके उपयोग की जानकारी…)

गार्डनिंग कैंची – Gardening Scissors Harvesting Tool In Hindi

इस गार्डन कैंची की ब्लेड धारदार होती हैं और विशेष रूप से तनों को नुकसान पहुंचाए बिना, गार्डन से ताजे फूलों, फलों, सब्जियों और हर्ब्स जैसे पुदीना, अजवायन आदि को हार्वेस्ट करने के लिए उपयोगी है। गार्डनिंग कैंची खरीदने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें:

नीडल नोज प्रूनर – Needle Nose Pruner Used For Harvesting Work In Hindi

नीडल नोज प्रूनर का इस्तेमाल गार्डनिंग में फूल, फलों व सब्जियों को तोड़ने, स्माल व नाजुक टहनियों की कटिंग करने तथा सकुलेंट पौधों जैसे एलोवेरा, जेड प्लांट आदि की पत्तियों को काटने के लिए किया जाता है। ½-1 सेंटीमीटर व्यास की शाखा को यह अच्छे से काट सकता है।

प्रूनिंग टूल्स केयर – How To Care For Garden Pruning Tools In Hindi

गार्डनिंग करते समय प्रूनिंग टूल्स की देखभाल करने के लिए निम्न टिप्स को फॉलो करें, जैसे:

  • प्रूनिंग टूल्स की ब्लेड को हमेशा तेज रखें, इसके लिए आप फ्लैट शार्पनिंग स्टोन (flat sharpening stone) का उपयोग कर सकते हैं।
  • उपयोग के तुरंत बाद अपने सिकेटर्स को ब्लीच आदि से साफ और कीटाणुरहित करें और उन्हें सूखी जगह पर स्टोर करें।
  • टूल्स इस्तेमाल करने के बाद प्रूनिंग टूल्स की ब्लेड और नट में तेल या ग्रीस लगा कर रख दें, इससे ब्लेड में जंग नहीं लग पाती है। इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि, तेल या ग्रीस लगाने से ब्लेड आसानी से खुलते और बंद होते हैं।

प्रूनिंग टूल्स का इस्तेमाल करते समय रखी जाने वाली सावधानियां – Precautions To Be Taken While Using Pruning Tools In Hindi

गार्डनिंग में प्रूनर अर्थात् प्रूनिंग टूल्स का इस्तेमाल करते समय निम्न सावधानियां रखनी चाहिए, जैसे:

  • सबसे पहले किसी भी प्रूनर का इस्तेमाल कैसे करते हैं, इसके बारे में अच्छे से जान लें।
  • उपयोग करने से पहले सभी नट-बोल्ट, स्क्रू, ब्लेड और स्प्रिंग्स की अच्छे से जांच कर लें, क्योंकि यदि कोई नट ढीला रह गया और इस्तेमाल करने के दौरान वो खुल जाए, तो चोट लगने का खतरा रहता है।
  • प्रूनिंग टूल्स से कटाई-छंटाई करने से पहले सेफ्टी इक्विपमेंट जैसे: ग्लव्स, जूते, आदि जरूर पहन लें। यदि आप पोल प्रूनर का इस्तेमाल कर, ऊंचाई वाली शाखाओं की कटिंग कर रहे हैं, तो पहले चश्मा और हार्ड टोपी (Hard Hat) अवश्य पहन लें।
  • जो प्रूनिंग टूल, पौधे की जिन शखाओं की कटिंग के लिए बना है, उसका इस्तेमाल उसी के लिए करें।
  • जब बारिश हो रही हो, तब प्रूनिंग या ट्रिमिंग करने के लिए इलेक्ट्रिक प्रूनिंग टूल्स का इस्तेमाल न करें।

इस आर्टिकल में सभी कॉमन प्रूनिंग टूल्स के नाम और उन्हें इस्तेमाल कैसे करते हैं, के बारे में बताया गया है। उम्मीद करते हैं यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा, यदि इस आर्टिकल से सम्बंधित आपके कोई Questions हों, तो उन्हें कमेन्ट करके अवश्य बताएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *