पौधों में फूल और फल लगने के लिए बेस्ट खाद – Best Fertilizers For Flowering And Fruiting In Hindi

अगर आपके गार्डन में लगे पौधे में फूल और फल नहीं आ रहे हैं, या बहुत कम आ रहे हैं तो इसका एक अहम कारण पौधों में पर्याप्त न्यूट्रिशन (पोषक तत्वों) की कमी भी हो सकता है। यदि आप जानना चाहते हैं कि गार्डन के पौधों में फल और फूल लाने के लिए क्या करें, तो आप उनमें फूलों और फलों को बढ़ाने वाले जैविक फर्टिलाइजर और खाद डाल सकते हैं। कुछ उर्वरकों के इस्तेमाल से पौधों में अच्छी फ्रूटिंग (फल लगना), और फ्लावरिंग (फूल लगना) होने लगती है। यदि आप भी जानना चाहते हैं कि फल और फूल वाले पौधों के लिए कौन सी खाद अच्छी होती है? गार्डन में लगे पौधों में फूल और फल लगने के लिए कौन सी खाद डालें, तथा खाद कब और कैसे डालें? इन सभी सवालों के जवाब जानने के लिए इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़ें।

पौधों में फूल और फल बढ़ाने वाले पोषक तत्व What Nutrients Promote Flowering And Fruiting In Plants In Hindi

गमले या गार्डन की मिट्टी में लगे पौधों में कली (buds), फूल और फलों की ग्रोथ के लिए फॉस्फोरस और पोटेशियम पोषक तत्व, अन्य पोषक तत्वों की तुलना में अधिक महत्वपूर्ण होते हैं। फॉस्फोरस युवा जड़ों को मजबूत करने और पौधे की ग्रोथ में मदद करता है, जबकि पोटेशियम फूलों के खिलने और फलों के पकने (fruit ripening) में मदद करता है, इसीलिए पौधों में ज्यादा फूल और फल लाने के लिए उन उर्वरकों का इस्तेमाल किया जाता है, जिनमें फॉस्फोरस और पोटेशियम की अच्छी मात्रा होती है। इसके अलावा कॉपर, कैल्शियम और अन्य सूक्ष्म पोषक तत्व (Micronutrients) भी पौधों में जल्दी फ्लावरिंग और फ्रूटिंग के लिए जिम्मेदार होते हैं।

पौधों के फलने और फूलने के लिए बेस्ट ऑर्गेनिक फर्टिलाइजर – Best Flowering And Fruiting Fertilizer For Plants In Hindi

यदि आप एक गार्डनर हैं, तो पौधों में खाद और उर्वरकों को डालने का महत्व जानते ही होंगे। पौधों में फल और फूल लगते टाइम यह काफी जरूरी होता है, कि उन्हें उस समय सही न्यूट्रिएंट्स दिए जाएं। होम गार्डन में लगे पौधों में ज्यादा फल और फूल लगने के लिए आप उनमें नीचे दिए गए निम्न फर्टिलाइजर्स का इस्तेमाल जरूर करें:

  1. बोन मील (Bone Meal)
  2. एप्सम साल्ट (Epsom Salt)
  3. मस्टर्ड केक (Mustard Cake)
  4. रॉक फास्फेट (Rock Phosphate)
  5. प्रोम मैन्योर (Prom Manure)
  6. आर्गेनिक पोटाश फर्टिलाइजर (Organic Potash Fertilizer)
  7. लिक्विड सीवीड फर्टिलाइजर (Liquid Seaweed Fertilizer)
  8. केले के छिलके की खाद (Banana Peel Homemade Fertilizer)

बोन मील – Bone Meal Fertilizer For encourage Flowers And Fruits In Plants In Hindi

पौधों में बोन मील फर्टिलाइजर का उपयोग फल, फूल और सब्जियों की पैदावार बढ़ाने के लिए किया जाता है। प्लांट्स में इसका इस्तेमाल फूल और फल लगने के दौरान कर सकते हैं। अच्छी बात यह है कि इसे अधिक मात्रा में डाल देने पर भी पौधे को कोई नुकसान नहीं पहुँचता है। बोनमील उर्वरक से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी निम्न हैं:

  • एनपीके वैल्यू (NPK Value) 3-15-0
  • मुख्य पोषक तत्व (Nutrient) फास्फोरस, कैल्शियम, नाइट्रोजन
  • इस्तेमाल कैसे करें (How To Use) – पौधे को लगाने के लिए मिट्टी तैयार करते समय, उसमें आधा चम्मच बोन मील मिला सकते हैं और पौधे में कलियों के विकास के दौरान भी एक मुट्ठी बोन मील फर्टिलाइजर पौधे की ऊपरी मिट्टी में मिलाया जा सकता है। मिट्टी में इस उर्वरक को मिलाने के बाद पानी का छिड़काव जरूर करें।
  • बोन मील उर्वरक कितनी बार डालना चाहिए बोन मील उर्वरक को मिट्टी में पूरी तरह से घुलने में लगभग चार महीने लगते हैं, इसलिए इस समय अवधि में फिर से फर्टिलाइजर यूज न करें।

(यह भी जानें: फलों में होने वाले कुछ सामान्य रोग और उनसे बचाव…)

एप्सम साल्ट – Epsom Salt To Encourage Flowering And Fruiting In Potted Plants In Hindi

एप्सम साल्ट – Epsom Salt To Encourage Flowering And Fruiting In Potted Plants In Hindi

कई लोगों का सवाल होता है कि फूलों में कौन सी खाद डालनी चाहिए? यदि आपके गार्डन में लगे पौधों में भी फ्लावरिंग या फ्रूटिंग नहीं हो रही है, तो आप उनमें एप्सम साल्ट का इस्तेमाल कर, इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं। एप्सम साल्ट में पाया जाने वाला मैग्नीशियम, पौधे में फूलों को खिलने में मदद करता है। इसके अलावा पौधों में मैग्नीशियम मिट्टी से सबसे जरूरी पोषक तत्व नाइट्रोजन (Nitrogen) और फॉस्फोरस (Phosphorus) को सोखने में भी मदद करता है।

  • मुख्य पोषक तत्व (Nutrient) मैग्नीशियम, सल्फर
  • कैसे इस्तेमाल करें (How To Use) – आधा-एक चम्मच एप्सम साल्ट को एक लीटर पानी में अच्छे से घोलकर, उस घोल को पौधों की मिट्टी में डाल सकते हैं, या फिर पौधों पर इसका फोलिअर स्प्रे भी कर सकते हैं।
  • पौधों में एप्सम साल्ट कितनी बार डालना चाहिए एप्सम साल्ट फर्टिलाइजर को महीने में एक बार पौधों पर इस्तेमाल कर सकते हैं।

(यह भी जानें: गमले में उगाने के लिए 10 फल देने वाले पेड़…)

मस्टर्ड केक – Mustard Cake Fertilizer For Flowering And Fruit Bearing Plants In Hindi

जिस पौधे में फल और फूल नहीं लग रहे हैं, तो इस स्थिति में उस पौधे में मस्टर्ड केक (सरसों की खली) फर्टिलाइजर का यूज किया जा सकता है। फलों वाले पौधों में इसके प्रयोग से फल ज्यादा और जल्दी लगते हैं और फल की गुणवत्ता भी अच्छी होती है। गार्डन की मिट्टी तैयार करते समय, या पौधे की ग्रोइंग स्टेज के दौरान फल और फूलों का उत्पादन बढ़ाने के लिए मस्टर्ड केक पाउडर को इस्तेमाल करें।

  • एनपीके वैल्यू (NPK Value) 4:1:1
  • मुख्य पोषक तत्व (Nutrient) नाइट्रोजन, फॉस्फोरस, पोटेशियम
  • कैसे इस्तेमाल करें (How To Use) – 100 ग्राम सरसों की खली को किसी मिट्टी के बर्तन या प्लास्टिक की बाल्टी में लें, और फिर उसमें 1 लीटर पानी मिला दें। फिर बर्तन को किसी ढक्कन से ढककर 2-3 दिनों के लिए रखा रहने दें, इसके बाद घोल में 2 से 5 लीटर पानी और मिला लें, फिर इस तरल उर्वरक को आप फूलों और सब्जियों के पौधों की मिट्टी में सीधे डाल सकते हैं। इसके अलावा आप आधे से एक मुट्ठी मस्टर्ड केक पाउडर को पौधे की मिट्टी में मिलाकर पानी दे सकते हैं।
  • पौधों में यह खाद कितनी बार डालना चाहिए फ्लावरिंग और फ्रूटिंग करने वाले पौधों में मस्टर्ड केक फर्टिलाइजर को महीने में 1-2 बार डाल सकते हैं।

(यह भी जानें: हरी खाद क्या है, गार्डनिंग में इसके उपयोग तथा फायदे…)

रॉक फास्फेट फर्टिलाइजर – Rock Phosphate For Flower And Fruit Bearing Plants In Hindi

रॉक फास्फेट फर्टिलाइजर – Rock Phosphate For Flower And Fruit Bearing Plants In Hindi

आर्गेनिक रॉक फास्फेट फर्टिलाइजर, फास्फोरस पोषक तत्व का एक मुख्य सोर्स है। यह पौधे को तेजी से बड़ा करने, जड़ों की मजबूती और पौधे में फलों की संख्या को बढ़ाने में काफी हेल्पफुल होता है।

  • एनपीके वैल्यू (NPK Value) 0-20-0
  • मुख्य पोषक तत्व (Nutrient) – फास्फोरस, कैल्शियम, सल्फर
  • कैसे इस्तेमाल करें (How To Use) – पौधे की ग्रोइंग स्टेज में इस उर्वरक की 1-2 चम्मच मात्रा को पौधे की मिट्टी में अच्छी तरह मिक्स करें और उसके बाद पानी का छिडकाव करें।
  • पौधों में यह फर्टिलाइजर कितनी बार डालना चाहिए रॉक फास्फेट लम्बे समय तक पौधों को पोषक तत्व देता रहता है, इसीलिए पौधे लगाते समय या फूल और फल लगने के दौरान एक बार इसका इस्तेमाल पौधों में कर सकते हैं।

प्रोम मैन्योर – Prom Fertilizer Is Best For Flowering And Fruiting In Hindi

PROM फर्टिलाइजर का फुल फॉर्म (prom fertilizer full form) फास्फेट रिच आर्गेनिक मैन्योर (Phosphate Rich Organic Manure) होता है। यह उर्वरक फल, फूल और सब्जियों की साइज और ग्रोथ को बढ़ाता है।

  • मुख्य पोषक तत्व (Nutrient) फास्फोरस
  • कैसे इस्तेमाल करें (How To Use) – एक लीटर पानी में लगभग 2 बड़े चम्मच प्रोम खाद डालकर घोल तैयार कर लें, अब इस घोल को वाटरिंग केन में भरके पौधे लगे गमले की मिट्टी में डालें। प्रोम खाद के दानों (granure) को सीधे मिट्टी में भी मिक्स कर सकते हैं।
  • पौधों में प्रोम खाद कितनी बार डालना चाहिए पौधे लगाते समय और फूल व फल लगने के दौरान एक बार इसका इस्तेमाल पौधों में कर सकते हैं।

(यह भी जानें: घर पर कम्पोस्ट खाद और उर्वरक कैसे बनाएं…)

आर्गेनिक पोटाश फर्टिलाइजर – Organic Potash Fertilizer And Its Uses In Plants In Hindi

आर्गेनिक पोटाश फर्टिलाइजर – Organic Potash Fertilizer And Its Uses In Plants In Hindi

पोटाश फर्टिलाइजर पोटेशियम का एक प्रमुख सोर्स है जो फल, फूल और सब्जियों की साइज और ग्रोथ को बढाता है, पौधों की रोगों से रक्षा करता है और हेल्दी जड़ों की ग्रोथ में सहायता करता है। पौधे में फूल आने की क्रिया से लेकर फल लगने तक पोटाश फर्टिलाइजर का उपयोग करना उचित माना जाता है, क्योंकि इसी समय पौधे को पोटेशियम की सबसे अधिक आवश्यकता होती है।

  • मुख्य पोषक तत्व (Nutrient) – पोटेशियम
  • कैसे इस्तेमाल करें (How To Use) गार्डन में लगे हुए पेड़-पौधों में पोटाश उर्वरक का उपयोग करने के लिए आप दानेदार या पाउडर के रूप में जैविक पोटाश उर्वरक को सीधे मिट्टी के ऊपर (टॉपड्रेसिंग के रूप में) डाल सकते हैं। पोटाश फर्टिलाइजर को पौधे के चारों ओर समान रूप से छिड़कने के बाद चारों ओर की मिट्टी को पलट दें और पर्याप्त मात्रा में पानी दें। इसके अलावा ½ या 1 चम्मच पोटाश उर्वरक को 1 लीटर पानी में घोलकर लिक्विड तैयार कर पौधों की जड़ों में या पत्तो पर फोलिअर स्प्रे भी कर सकते हैं।
  • खाद कितनी बार डालना चाहिए फूल और फल वाले पौधे पर कलियाँ खिलने पर आप हर 15 से 20 दिन के अन्तराल में पौधों को पोटाश उर्वरक दे सकते हैं।

सीवीड फर्टिलाइजर – Seaweed Benefits Flowering And Fruit Bearing Plants In Hindi

सीवीड फर्टिलाइजर – Seaweed Benefits Flowering And Fruit Bearing Plants In Hindi

यदि आप पौधों में ज्यादा फूल और फल लाना चाहते हैं, तो पौधे लगाते समय या फलने-फूलने का सीजन आने से 8-10 दिन पहले सीवीड खाद पौधों में डालकर अच्छी फ्लावरिंग ले सकते है। सीवीड फर्टिलाइजर के इस्तेमाल से पौधों में बड़े और अच्छे फूल-फल लगते हैं। गार्डन में सीवीड फर्टिलाइजर के उपयोग से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण बातें निम्न हैं:

  • मुख्य पोषक तत्व (Nutrient) – सीवीड खाद में पौधों के लिए नाइट्रोजन, पोटेशियम, फॉस्फोरस, मैग्नीशियम, आयरन, जिंक, बोरॉन, कैल्शियम पोषक तत्व पाए जाते हैं।
  • कैसे इस्तेमाल करें (How To Use) – 1 लीटर पानी में 1-3ml सीवीड लिक्विड फर्टिलाइजर को मिलाकर पौधे की पत्तियों पर स्प्रे करना चाहिए। अगर पौधे की जड़ों में डालना है, तो 1 लीटर पानी में 3-6ml सीवीड खाद मिक्स करके डाल सकते हैं।
  • प्लांट्स में सीवीड खाद कितनी बार डालना चाहिए गमले में उगने वाले पौधों के लिए, आप इसे महीने में एक बार पौधे की मिट्टी में मिला सकते हैं।

(यह भी जानें: पोटेड प्लांट्स के लिए टॉप 10 होममेड जैविक खाद…)

केले के छिलकों की खाद – Increase Fruits And Flowers By Banana Peel Fertilizer In Hindi

केले के छिलकों की खाद - Increase Fruits And Flowers By Banana Peel Fertilizer In Hindi

केले के छिलकों से बनी खाद में पर्याप्त मात्रा में पोटेशियम और मैग्नीशियम पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो पौधों में फूल खिलने और फल लगने के लिए काफी आवश्यक होते हैं। खाद बनाने के लिए केले के छिलकों को धूप में रखकर अच्छे से सुखा लें और फिर पीसकर उनका पाउडर (banana peel powder) बना लें। इस पाउडर का प्रयोग पौधे की ग्रोइंग स्टेज के दौरान महीने में एक बार कर सकते हैं।

फूल और फल लगने के लिए खाद कब डालना चाहिए When To Fertilize Plants For Bearing Flowers And Fruits In Hindi

  • पौधे में फ्रूटिंग और फ्लावरिंग के समय फास्फोरस और पोटेशियम पोषक तत्व काफी हेल्पफुल होते हैं, इसीलिए जब पौधे में कलियाँ बनना शुरू होती हैं, तब फास्फोरस और पोटेशियम रिच उर्वरक डालने का अच्छा समय होता है।
  • बाहर लगे पौधों में सुबह या देर शाम को खाद दें। सुबह खाद डालने से पौधों को अधिक से अधिक पोषक तत्वों को सोखने का सबसे अच्छा मौका मिलता है। इससे पौधों में फल, फूल और सब्जियों की पैदावार अच्छी होती है।

(यह भी जानें: सब्जियों के पौधों में खाद कब और कैसे दें…)

पौधे में खाद डालते समय इन बातों का रखें ध्यान – Consider These Things While Applying Fertilizer To Plant In Hindi

अब आपको इस बात की जानकारी तो हो चुकी है कि पौधों में फ्लावरिंग और फ्रूटिंग के लिए कौन सी खाद इस्तेमाल करना है, लेकिन आपको इन खाद और उर्वरकों को सही तरीके से इस्तेमाल करने की जानकारी होना भी बहुत जरूरी है। किसी भी खाद का उपयोग करने से पहले निम्न बातों का ध्यान रखें:

  1. किसी भी उर्वरक के इस्तेमाल से पहले उसके पैकिंग लेबल पर दिए गए निर्देशों को ध्यान से पढ़ें।
  2. खाद इस्तेमाल करने से पहले यदि गमलों में खरपतवार आदि उगी है, तो उन्हें हटा दें।
  3. खाद डालने से पहले मिट्टी की गुड़ाई करना यानी ऊपर की मिट्टी को थोड़ा सा खोदना जरूरी होता है, इससे जड़ों तक खाद को पहुंचने में मदद मिलती है। गुड़ाई के दौरान जड़ों को नुकसान न पहुंचे, इस बात का ध्यान रखें।
  4. पौधों की मिट्टी में ठोस या पाउडर के रूप में उर्वरकों या खाद को डालने के बाद पानी जरूर दें, ताकि वह मिट्टी में अच्छी तरह से घुल सके।

(यह भी जानें: खरपतवार हटाने के लिए आवश्यक गार्डनिंग टूल्स…)

इस आर्टिकल में बताए गए फर्टिलाइजर्स पौधे में ज्यादा फूल, फल और सब्जियों के उत्पादन में बहुत मददगार साबित होते हैं। इस लेख में आपने फर्टिलाइजर के उपयोग करने का तरीका भी जाना। उम्मीद करते हैं इस लेख में दी गयी जानकारी आपको पसंद आई होगी, यदि इस लेख में बताये गए  फर्टिलाइजर्स से जुड़ा कोई सवाल, या सुझाव हो, तो उसे कमेन्ट में जरूर बताएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *