जानिए, अप्रैल के महीने में क्या लगा सकते हैं अपने गार्डन में – April Month Growing Plants In Hindi 

आमतौर पर गार्डन में पौधे लगाने का सबसे अच्छा समय स्प्रिंग सीजन माना जाता है, लेकिन इसका मतलब यह बिलकुल भी नहीं है, कि हम किसी दूसरे सीजन में पौधे नहीं लगा सकते हैं। हम स्प्रिंग सीजन के खत्म होते ही शुरूआती गर्मियों, में भी बहुत से पौधों को लगा सकते हैं। कुछ पौधे ऐसे होते हैं, जो गर्मियों की तेज धूप में भी अच्छी ग्रोथ करते हैं, बशर्ते आपको इन्हें कुछ देखभाल के साथ उगाना होगा। आज के लेख में हम बात करेंगे, अप्रैल माह में लगाए जाने वाले या उगने वाले पौधे के बारे में, इन पौधों को आप अपने टेरेस, आँगन या होम गार्डन में रखे गमलों में भी लगा सकते हैं। अप्रैल के महीने में कौन से पौधे लगाना चाहिए या लगने/उगने वाले पौधे कौन-कौन से हैं, की जानकारी के लिए लेख लास्ट तक पढ़ें। (Plants To Be Planted In April In Hindi)

अप्रैल में लगाए जाने वाले पौधे – Plants That Can Be Planted In April In Hindi 

सीजन के अनुसार अप्रैल का महीना स्प्रिंग सीजन का अंत तथा गर्मियों का शुरूआती समय होता है, इस समय आप अपने गार्डन में कई ऐसे पौधों को लगा सकते हैं, जो गर्मियों में अच्छी तरह तैयार हो जाएंगे, इन पौधों के बारे में जानने के लिए लेख को आगे पढ़ें, जिसमें बताए गए हैं, अप्रैल माह में लगाई जाने वाली सब्जियां, फल, फूल तथा हर्बल प्लांट्स के बारे में।

अप्रैल में लगाई जाने वाली सब्जियां – Vegetables To Be Planted In April In Hindi

हम जब किसी गार्डन की शुरुआत करते हैं, तो सबसे पहले दिमाग में सब्जियों की बात आती है, कि गार्डन में कौन सी सब्जियां लगाएं? और यह सही भी है, क्योंकि सब्जियां गार्डन के उपयोगी पौधे होते हैं और अपने खुद के गार्डन में सब्जियां उगाने और तोड़कर खाने की बात ही अलग होती है। आइए आगे जानते हैं- अप्रैल में लगाई जाने वाली सब्जियां, जो कि निम्न हैं:-

No.
सब्जियों के नाम
बीज कहाँ से खरीदें
1.
शतावरी (Asparagus)
2.
भिन्डी (Okra)
3.
प्याज (Onion)
4.
बीन्स (Beans)
5..
ब्रिंजल (Eggplant)
6.
खीरा (Cucumber)
7.
फूल गोभी (Cauliflower)
8.
पत्ता गोभी (Cabbage)
9.
समर स्क्वैश (Summer Squash)
10.
टमाटर (Tomato)
11.
मिर्च (Chilli)
12.
लौकी (Bottle Gourd)
13.
गिलकी (Sponge Gourd)
14.
करेला (Bitter Gourd)
15..
सेम फली (Lima Bean)
16.
परवल (Pointed Gourd)
उपलब्ध नहीं
17.
टिंडा (Tinda)
18.
बरबटी या लोबिया (Lobia Or Cowpea)
19.
चुकंदर (Beetroot)
20.
धनिया (Coriander)
21.
ब्रोकली (Broccoli)
22.
शलजम (Turnip)

(और पढ़ें: गर्मियों में तेजी से बढ़ने वाली सब्जियां…)

अप्रैल में लगाए जाने वाले फूल – Flowers To Be Planted In April In Hindi

अप्रैल में लगाए जाने वाले फूल - Flowers To Be Planted In April In Hindi    

फूल वाले पौधे गार्डन में खूबसूरती बिखेरते हैं, इस वजह से सभी लोग इन्हें लगाना पसंद करते हैं। अधिकांश लोग तेजी से खिलने वाले फूलों को लगाते हैं, आइए जानते हैं- अप्रैल माह में तेजी से उगने वाले फूल, जो कि नीचे चार्ट में दिए गए हैं:-

No.
फूलों के नाम
बीज कहाँ से खरीदें
1.
बोगनविलिया (Bougainvillea)
उपलब्ध नहीं
2.
जैस्मिन (Jasmine)
उपलब्ध नहीं
3.
विनका (Vinca)
4
इक्सोरा (Ixora)
उपलब्ध नहीं
5.
पोर्टुलाका (Portulaca)
6.
जीनिया (Zinnia)
7.
सूरजमुखी (Sunflower)
8.
स्ट्रॉफ्लॉवर (Strawflower)
उपलब्ध नहीं
9.
कॉसमॉस (Cosmos)
10.
पॉपी (Poppy)
11.
पैंसी (Pansy)
12.
वाइल्ड फ्लावर (Wild Flower)
उपलब्ध नहीं
13.
लिली (Lily)
14.
मोनार्दा (Monarda)
उपलब्ध नहीं
15.
डेलिली (Daylily)
उपलब्ध नहीं
16.
स्नैपड्रैगन (Snapdragon)
उपलब्ध नहीं
17.
नैस्टर्टियम (Nasturtium)
18
मॉर्निंग ग्लोरी (Morning Glory)
19.
डेज़ी (Daisies)
20.
गुलदाउदी (Chrysanthemum)

(यह भी जानें: फूलों के पौधों की देखभाल कैसे करें, जानें 10 बेहतरीन टिप्स…)

अप्रैल में लगाए जाने वाले हर्बल प्लांट – Herbal Plants To Be Plant In April Month In Hindi 

अप्रैल में लगाए जाने वाले हर्बल प्लांट - Herbal Plants To Be Plant In April Month In Hindi 

आमतौर हर्बल प्लांट्स फायदेमंद पौधे होते हैं इसलिए इन्हें अधिकतर गार्डनर्स अपने गार्डन में लगाते हैं। स्प्रिंग सीजन के मध्यम तापमान में तो हर्बल प्लांट्स अच्छी ग्रोथ करते हैं, लेकिन गर्मियों की तेज धूप से पत्तियों का स्वाद बदल सकता है इसलिए इन पौधों को हमेशा ऐसे स्थान पर लगाना चाहिए, जहाँ दोपहर में कुछ समय के लिए छाया मिल सके। अप्रैल में लगाए जाने वाले कुछ हर्बल प्लांट्स के नाम निम्न हैं:-

No.
हर्ब के पौधों के नाम
बीज कहाँ से खरीदें
1.
पुदीना (Mint)
2.
तुलसी (Basil)
3.
चाइव्स (Chives)
4..
डिल (Dill)
5.
सौंफ (Fennel)
6.
थाइम (Thyme)
7.
लैवेंडर (Lavender)
8.
चेरविल (Chervil)
9.
चिकवीड (Chickweed)
उपलब्ध नहीं
10.
समर सेवरी (Summer Savory)
11.
नींबू तुलसी (Lemon Basil)
12.
स्वीट बेसिल (Sweet Basil)
13.
अनिथ (Anith)
14.
अजमोद (Parsley)
15.
ऑरेगैनो (Oregano)

(और पढ़ें: जड़ वाली सब्जियों के नाम और उगाने से सम्बंधित जानकारी…)

अप्रैल में उगने वाले फल – Fruits That Grow In April In Hindi 

अप्रैल माह में लगाई जाने वाली सब्जियां, हर्ब्स तथा फूल के पौधे के बाद बात आती है, ताजा, मीठे और स्वादिष्ट फलों की। यदि आप अपने होम गार्डन में फल के पेड़ों को लगाना चाहते हैं, तो आइए जानते हैं- अप्रैल में लगाए जाने वाले फल के पेड़ या फ्रूट ट्री के बारे में:-

  • ब्लैकबेरी (Blackberry)
  • स्ट्रॉबेरी (Strawberry)
  • बेर (Plum)
  • खुबानी (Apricot)
  • तरबूज (Water Melon)
  • खरबूजा (Muskmelon)
  • पपीता (Papaya)
  • केला (Banana)
  • अंगूर (Grapes)
  • मौसंबी (Mosambi)
  • अनार (Pomegranate)

(और पढ़ें: गमलों में फलों के पेड़ उगाने के 7 सीक्रेट तरीके….)

अब जब आपने जान ही लिया है, कि अप्रैल के महीने में गार्डन में क्या लगाना चाहिए या लगाए जाने वाले पौधे कौन से हैं, तो देर किस बात कि, आज ही इन पौधों के बीज मंगवाएं और अपने गार्डन में लगाएं। अप्रैल में लगने वाले इन पौधों के बीज खरीदने के ऊपर दी गई लिंक पर किल्क करें तथा लेख के संबंध में आपके जो भी सुझाव हैं, हमें कमेंट के माध्यम से बताएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *