गार्डन में शेड नेट लगाने से पहले जान लें इसके फायदे और नुकसान – Advantages And Disadvantages Of Shade Net In Gardening In Hindi

गर्मियों में पौधों को तेज धूप से बचाने के लिए यदि आप अपने गार्डन में ग्रीनहाउस शेड नेट का उपयोग करने की सोच रहे हैं, तो आपको इस शेड नेट के फायदे और नुकसान जान लेने चाहिए। शेड नेट के बागवानी में लाभ के कारण ही इसका बहुत पहले से उपयोग हो रहा है। इसे यूज करने से पौधे तेज हवा, धूप, आंधी, बारिश, गर्मी आदि से बच जाते हैं। लेकिन इसके अलावा शेड नेट के गार्डनिंग में नुकसान भी होते हैं, जिनके बारे में हम आपको इस लेख में बतायेंगे। तो ग्रीन शेड नेट के पौधों को फायदे और नुकसान जानने के लिए यह लेख लास्ट तक जरूर पढ़ें।

शेड नेट क्या है और यह कैसे काम करता है – What Is The Use Of Shade Net In Gardening In Hindi 

यह प्लास्टिक से बना एक तरह का जालीदार कपड़ा होता है, जो नॉर्मली हरे और सफेद रंग में आता है। हरी नेट का उपयोग सबसे अधिक किया जाता है। हरी शेड नेट न तो बहुत अधिक सौर विकिरण (Sunlight) को परावर्तित (Reflect) करती है और न ही अवशोषित (Absorb) करती है। यह नेट 50% से अधिक प्रकाश और गर्मी को विकीर्ण (Radiate) यानि फैला देती है। शेड नेट पौधों को तेज धूप, अधिक गर्मी, बरसात, खराब मौसम से सुरक्षित रखती है। मार्केट में कई तरह के शेड नेट उपलब्ध हैं, जो अलग-अलग मात्रा में सूर्य प्रकाश को रोक सकते हैं। पौधों की जरूरत के अनुसार आप 40%, 50%, 75% या 90% पारदर्शिता (Transparency) वाले शेड नेट का प्रयोग कर सकते हैं। 

गार्डन में शेड नेट लगाने के फायदे और नुकसान – Pros And Cons Of Shade Net In Gardening In Hindi 

गार्डन में शेड नेट लगाने के फायदे और नुकसान - Pros And Cons Of Shade Net In Gardening In Hindi 

वैसे तो गार्डनिंग में शेड नेट का प्रयोग करने से ज्यादातर फायदे ही होते हैं, लेकिन आपकी जानकारी के लिए इसके जो कुछ नुकसान होते हैं, उनकी जानकारी भी दी गयी है।

(यह भी पढ़ें: टेरिस गार्डन के लिए शेड नेट के उपयोग और फायदे…)

शेड नेट से पौधों को होने वाले लाभ – Green Shade Net Advantages In Gardening In Hindi

शेड नेट से पौधों को होने वाले लाभ - Green Shade Net Advantages In Gardening In Hindi

गार्डन में ग्रीन शेड नेट का इस्तेमाल करने से निम्न लाभ या फायदे होते हैं:

  1. शेड नेट से नियंत्रित तापमान में पौधे उगा सकते हैं।
  2. कीटों से बचाव हो जाता है।
  3. पौधों को अत्यधिक तेज धूप से बचाने में शेड नेट काफी उपयोगी हैं।
  4. पौधे तेज हवा से भी बच जाते हैं।
  5. तेज बारिश में भी गमलों में उतना पानी नहीं भरता है, जितना खुले में रखे रहने पर भरता है।
  6. छाया में उगने वाले पौधों के लिए ग्रीन शेड नेट का उपयोग करना बहुत फायदेमंद है।
  7. सूर्य से निकलने वाली हानिकारक पराबैंगनी किरणों से पौधों का बचाव होता है।
  8. स्वस्थ पौधे उगते हैं, क्योंकि वे बाहरी हानिकारक प्रभावों जैसे कीट, मौसम आदि से सुरक्षित रहते हैं।
  9. ठंड के मौसम में पौधों को ग्रीन नेट हाउस में उगाने से उनका ठंड से बचाव होता है।
  10. ग्रीन नेट गमले में लगे पौधे की मिट्टी को जल्दी सूखने से रोकती है।
  11. गार्डन में ग्रीन शेड नेट को लगाने से गिलहरी, बन्दर, पक्षी और जानवरों से भी पौधों का बचाव होता है।
  12. शेड नेट आराम से 3 से 4 साल चल जाती है।
  13. पौधे कुछ हद तक धूल मिट्टी से भी बच जाते हैं।

शेड नेट से पौधों को होने वाले नुकसान – Green Shade Net Disadvantages In Gardening In Hindi

शेड नेट से पौधों को होने वाले नुकसान - Green Shade Net Disadvantages In Gardening In Hindi

ग्रीन शेड नेट को गार्डन में लगाने पर निम्न नुकसान हो सकते हैं:

  1. यदि कोई कीट बगीचे में आ जाये, तो उसे बाहर निकलना मुश्किल हो सकता है।
  2. ग्रीन नेट से छाया बनी रहने के कारण वातावरण में अधिक आर्द्रता बनी रहती है, जो कुछ पौधों के लिये नुकसानदायक हो सकती है।
  3. जो पौधे धूप में उगना पसंद करते हैं, उन्हें ग्रीन नेट के नीचे रखते हैं तो उनकी ग्रोथ रुक जाती है और उनमें फूल नहीं खिलते हैं।

(यह भी पढ़ें: गार्डन में क्रीपर नेट का उपयोग कब और कैसे करें…)

पौधों के लिए ग्रीन शेड नेट कहाँ से खरीदें – Where To Buy Green Shade Net For Plants In Hindi  

अब आप शेड नेट के उपयोग और उसके फायदे-नुकसान अच्छे से समझ गये होंगे। यदि आप ग्रीन शेड नेट खरीदना चाहते हैं, तो Organicbazar.net साईट पर आपको 50% और 75% वाली ग्रीन शेड नेट काफी उचित कीमत पर मिल जाती है।

इस लेख में पौधों के लिए ग्रीनहाउस शेड नेट के उपयोग एवं शेड नेट के फायदे और नुकसान के बारे में बताया गया है। उम्मीद करते है इस लेख को पढ़के आप ग्रीन नेट के पौधों को फायदे नुकसान अच्छे से समझ गये होंगे। इस लेख को लेकर आपका कोई भी सवाल हो तो आप उसे कमेन्ट कर सकते हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *