अप्रैल के महीने में गार्डन में जरूर करें ये 8 काम – 8 Things To Do In The Garden in April in Hindi

अप्रैल के महीने में तेज धूप और तेजी से चलने वाली हवाओं से पौधों की देखभाल करने की जरूरत होती ही है इसके साथ ही टेरिस गार्डन या होम गार्डन में कुछ जरूरी काम भी करने होते हैं। अपने गार्डन में लगे पौधों को सुरक्षित और स्वस्थ रखने के लिए आप बहुत से तरीके अपना सकते हैं। इस आर्टिकल में आप जानेंगे कि अप्रैल में अपने गार्डन की देखभाल के लिए कौन कौन से काम किये जा सकते हैं और इस महीने में पौधों को सुरक्षित कैसे रखा जा सकता है? अधिक जानकारी के लिए इस लेख को पूरा पढ़ें।

अप्रैल में गार्डन में क्या करें – What to Do in the Garden in April in Hindi

आप अपने घर पर बने गार्डन में अप्रैल के महीने में कुछ महत्वपूर्ण काम करके अपने समय का सही उपयोग कर सकते हैं। आइए जानते है कि अप्रैल के महीने में आपको अपने गार्डन में क्या-क्या करना चाहिए:

अप्रैल में करें गार्डन की सफाई – Clean the Garden in April in Hindi

अप्रैल में करें गार्डन की सफाई - Clean the Garden in April in Hindi

पतझड़ और सर्दियों के मौसम में पौधों से सूखे पत्ते ज्यादा गिरते हैं जो गार्डन को गन्दा कर देते है, अतः आप गार्डन की समय समय पर सफाई करते रहें। हालांकि इनकी सफाई हर महीने करना मुश्किल होता है इसलिए आप अप्रैल के महीने में गार्डन की साफ सफाई कर सकते हैं। इसके अलावा गार्डन के गमले या ग्रो बैग की मिट्टी में खरपतवार भी उग आती है जिसकी निराई भी करना जरूरी है, क्योंकि निराई और सफाई करने के बाद ही आप नए पौधे लगा सकते हैं।

अप्रैल के महीने में करें गार्डन की मिट्टी तैयार – Prepare the Soil in April Gardening in Hindi

अप्रैल के महीने में करें गार्डन की मिट्टी को तैयार - Prepare the Soil in Hindi

अपने गार्डन के गमले में पौधे लगाने और उनके बेहतर विकास के लिए अधिक उर्वरा शक्ति वाली मिट्टी तैयार करें। मिट्टी तैयार करने के लिए आप मिट्टी में पुरानी गोबर खाद, वर्मीकम्पोस्ट, नीम केक और किचन वेस्ट खाद आदि को मिला सकते हैं जिससे कि पौधों की ग्रोथ तेजी से हो सके।

(और पढ़ें: गार्डन की मिट्टी कैसे तैयार करें…)

अप्रैल में गार्डन के कीड़ों से पाएं छुटकारा – Get Rid of Garden Pests in Hindi

अप्रैल में गार्डन के कीड़ों से पाएं छुटकारा - Get Rid of Garden Pests in Hindi

गार्डन में लगे पौधे बहुत सारे कीटों को आकर्षित करते हैं जो आपके पौधों को नुकसान पहुंचा सकते हैं। इन कीटों से पौधों को बचाने के लिए आप पौधों पर नीम तेल या उचित कीटनाशक का छिड़काव कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त आप पौधों को पानी की धारा से धोकर कीटों को हटा सकते हैं। लेकिन ध्यान रखें कि छोटे और कमजोर पौधों को तेज धार से होने वाले नुकसान से बचाने के लिए आप हाई प्रेशर पंप का इस्तेमाल कर सकते हैं।

अप्रैल गार्डनिंग में खाद के लिए जगह बनाएं – Set Up a Compost Area in Hindi

अप्रैल गार्डनिंग में खाद के लिए जगह बनाएं - Set Up a Compost Area in Hindi

आप अपने पौधों के लिए घर पर ही किचिन वेस्ट या अन्य अपशिष्ट से जैविक खाद तैयार कर सकते हैं, इसके लिए आप गार्डन में एक बड़ा गड्ढा खोद लें या फिर एक साधारण कम्पोस्ट बिन भी खरीद सकते हैं। इसमें आप घास की कतरन, कागज, सब्जी के छिलके और पत्तियां सहित किसी भी जैविक चीज के मिश्रण को कम्पोस्ट बिन या गड्ढे में डाल दें और पानी की मदद से नमी बनाए रखें। महीने में एक या दो बार खाद मिक्स करते रहें।

(और पढ़ें: किचन वेस्ट से खाद कैसे तैयार करें…)

अप्रैल में लगाएं फूलों के पौधे – Plant Flowers in April in Hindi

अप्रैल में लगाएं फूलों के पौधे - Plant Flowers in April in Hindi

बहुत सारे फूल वसंत ऋतु के महीने में लगाने के लिए अच्छे होते हैं, जो कि अप्रैल के महीने के आस-पास होता है। फूलों के पौधे लगाने के लिए अप्रैल का महीना सबसे अच्छा समय है। पिटूनिया (Petunia), जीनिया (Zinnia) और गेंदा (Marigold) जैसे फूलों को आप इस समय आसानी से लगा सकते हैं।

अप्रैल के महीने में उगाएं सब्जियां – Grow Vegetables in April in Hindi

अप्रैल के महीने में उगाएं सब्जियां - Grow Vegetables in April in Hindi

गर्म मौसम वाली सब्जियां जैसे खीरा, टमाटर, भिंडी, बीन्स, बैंगन, खरबूजा, मिर्च इत्यादि को आप अप्रैल या गर्मी के मौसम में अपने गार्डन में लगा सकते हैं। इसके अतिरिक्त आप गर्म मौसम में उगाई जाने वाली जड़ी-बूटियों (Herbs) को भी गमले में लगा सकते हैं।

अप्रैल में करें पौधों के क्षतिग्रस्त भागों की कटाई – Remove Damaged parts from Plants in Hindi

अप्रैल में करें पौधों के क्षतिग्रस्त भागों की कटाई - Remove Damaged parts from Plants in Hindi

पौधों के अच्छे विकास व वृद्धि के लिए पौधों से खराब और बीमार दिखने वाली पत्तियों या शाखाओं पूरी तरह से अलग कर दें, क्योंकि ऐसा करने से पौधों में नए पत्ते निकलते हैं और पौधे का तेजी से विकास होता है। कार्बनिक गीली घास को तने पर लगाने के बजाय पौधे के चारों ओर अच्छे से डालें अर्थात अपने गार्डन में मल्चिंग करें, जिससे कि पौधे लगे गमले की मिट्टी में नमी बनी रहे। यदि आप गार्डन में पौधे लगाना चाहते हैं तो अप्रैल का महीना सही रहेगा।

अप्रैल में गार्डन के पुराने पौधों को खाद दें Fertilize your plants during April month in Hindi

अप्रैल में गार्डन के पुराने पौधों को खाद दें - Fertilize your plants in Hindi

अप्रैल के शुरुआत में अपने पौधों में धीमी गति विघटित होने वाली जैविक खाद (वह उर्वरक जो लम्बे समय तक धीरे-धीरे मिट्टी में पोषक तत्वों को छोड़ते हैं) की प्रचुर मात्रा डालें। पुराने पौधों को खाद देने के बाद, मल्चिंग करें और अच्छी तरह से पानी दें। नए बीजों के अच्छे विकास के लिए खाद देने के बाद पर्याप्त नमी बनाएं रखे।

(और पढ़ें: सब्जियों के लिए बेस्ट जैविक खाद और उर्वरक…)

निष्कर्ष – Conclusion

आपने इस लेख में जाना कि अप्रैल के महीने की शुरुआत के साथ ही गार्डन में कौन से जरूरी काम किये जाने चाहिए, जिनकी मदद से आप पूरी गर्मियों भर हरा-भरा गार्डन बनाए रख सकते हैं। यदि आप गार्डनिंग प्रोडक्ट खरीदना चाहते हैं या फिर इसी तरह की अन्य जरूरी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो organicbazar.net पर विजिट करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *