सर्दियों में लगाए जाने वाले टॉप 20 हाउस प्लांट्स – 20 Best Houseplants For Winter In India In Hindi

अक्सर हम अपने घर को विभिन्न प्रकार की आर्टिफिशियल चीजों से सजाते हैं, लेकिन यह सजावट सिर्फ कुछ दिनों के लिए रहती है, तो क्यों न हम अपने घरों को कुछ हाउस प्लांट्स लगाकर अलग तरह से सजाएं, जिससे कि उसकी सजावट लम्बे समय तक बनी रहे। हाउसप्लांट्स या इंडोर प्लांट न सिर्फ घर को सुन्दर बनाते हैं, बल्कि व्यक्ति को प्राकृतिक वातावरण से भी जोड़े रखते हैं। विंटर सीजन अर्थात् ठंड का मौसम एक ऐसा समय है, जब आप अपने घरों में बहुत से सुंदर व हरे-भरे पौधे लगा सकते हैं। यदि आप जानना चाहते हैं कि, ठंड या सर्दियों के मौसम में लगाए जाने वाले हाउसप्लांट्स कौन-कौन से हैं, विंटर सीजन इंडोर प्लांट के नाम क्या हैं, तथा भारत में सर्दियों के समय उगाए जाने वाले बेस्ट हाउसप्लांट्स व इन पौधों को कैसे उगाया जाता है, तो इस लेख को लास्ट तक जरूर पढ़ें।

ठंड के समय लगाए जाने वाले हाउसप्लांट्स – Name Of Winter Season Houseplants In Hindi

भारत में विंटर सीजन या सर्दियों के मौसम में लगाने के लिए टॉप 20 हाउसप्लांट्स निम्न हैं:-

  1. पेटुनिया (Petunia)
  2. स्नेक प्लांट (Snake Plant)
  3. पीस लिली (Peace Lily)
  4. जेड प्लांट (Jade Plant)
  5. अफ्रीकी वायलेट (African Violet)
  6. एलोवेरा (Aloe Vera)
  7. जेड जेड प्लांट (ZZ Plant)
  8. वैक्स प्लांट (Wax Plant)
  9. ऑर्किड (Orchid)
  10. कास्ट आयरन प्लांट (Cast Iron Plant)
  11. जेरेनियम (Geranium)
  12. ड्रैकैना पौधा (Dracaena)
  13. पोथोस (Pothos)
  14. पाम प्लांट (Palm plant)
  15. रबर प्लांट (Rubber Plant)
  16. बोस्टन फर्न (Boston Fern)
  17. स्पाइडर प्लांट (Spider Plant)
  18. चाइनीज एवरग्रीन (Chinese Evergreen)
  19. एंथुरियम (Anthurium)
  20. मनी प्लांट (Money Plant)

(यह भी जानें: किस साइज के फैब्रिक ग्रो बैग में कौन से पौधे लगाएं….)

बेस्ट पॉट खरीदने के लिए नीचे दिए Add to cart पर क्लिक करें:

पेटुनिया – Petunia Flower Plant Grow In Winter Season In Hindi

पेटुनिया - Petunia Flower Plant Grow In Winter Season In Hindi

पेटुनिया एक बेस्ट फ्लावर प्लांट है, जिसके फूल नीले, पीले, बैंगनी, लाल, सफ़ेद, नारंगी और मल्टीकलर के होते हैं। इस सुगन्धयुक्त फूल के पौधे को सर्दियों के समय आप अपने घरों में आसानी से ग्रो कर सकते हैं। इस फूल के पौधे को कम देखभाल के साथ, गमले या ग्रो बैग में आसानी से उगाया जा सकता है।

स्नेक प्लांट – Snake Plant Grow Best In Winter In Hindi

स्नेक प्लांट - Snake Plant Grow Best In Winter In Hindi

स्नेक प्लांट को सांप के पौधे और वाइपर बोस्ट्रिंग हेम्प के रूप में भी जाना जाता है। इस हाउसप्लांट को घर पर लगाने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि, यह पौधा रात के समय CO2 गैस को अवशोषित करता है, जिससे घरों में CO2 गैस का स्तर कम तथा स्वस्थ वातावरण का निर्माण होता है। आप सर्दियों के मौसम में इस पौधे को गमले की मिट्टी में आसानी से लगा सकते हैं।

(यह भी जानें: रात में ऑक्सीजन देने वाले पेड़ पौधे….)

गार्डनिंग टूल्स खरीदने के लिए नीचे दिए Add to cart पर क्लिक करें:

पीस लिली फ्लावर प्लांट – Peace Lily Flower Plant Grow In Winter Garden In Hindi

पीस लिली फ्लावर प्लांट - Peace Lily Flower Plant Grow In Winter Garden In Hindi

पीस लिली सर्दियों में लगाया जाने वाला बेस्ट हाउसप्लांट है, इस पौधे की हरी पत्तियों के साथ कुछ अंडाकार सफ़ेद रंग की पत्तियां भी होती हैं, जो दिखने में बहुत ही आकर्षक लगती हैं। कुछ समय बाद इस पौधे में हल्के सुगन्धित सफ़ेद रंग के फूल भी खिलते हैं। पीस लिली के पौधे को छाया वाले स्थान पर, कम देखभाल व कम पानी के साथ इनडोर लगाया जा सकता है।

जेड प्लांट – Jade Plant Best Indoor Plants In Winter In Hindi

जेड प्लांट - Jade Plant Best Indoor Plants In Winter In Hindi

जेड प्लांट, हल्की सर्दियों में लगाया जाने वाला एक बेस्ट इनडोर प्लांट है, इस पौधे में मोटे, मांसल, अंडाकार आकार के हरे पत्ते होते हैं। जेड प्लांट की ख़ास बात यह है कि, इसकी पत्तियां सूर्य के प्रकाश के संपर्क में आने पर लाल रंग की हो जाती हैं। इसे अच्छी तरह बढ़ने के लिए 3 से 4 घंटे की धूप की आवश्यकता होती है, इसलिए इसे आप अपने घर पर खिड़की के पास रखें, जहां पौधे को जरूरत के अनुसार धूप मिल सके।

(यह भी जानें: फूल वाले पौधे लगाने के लिए ग्रो बैग का साइज.…)

फूलों के बीज खरीदने के लिए नीचे दिए Add to cart पर क्लिक करें:

अफ्रीकी वायलेट – African Violet Plant Grow In Winter Season In Hindi

अफ्रीकी वायलेट - African Violet Plant Grow In Winter Season In Hindi

अफ्रीकी वायलेट सर्दियों के मौसम में लगाया जाने वाला सबसे लोकप्रिय हाउसप्लांट में से एक है, जिसके फूल लगभग साल भर खिलते हैं। अफ्रीकी वायलेट के सफेद, गुलाबी, मैरून, नीले, लैवेंडर और बैंगनी रंग के फूल, अप्रत्यक्ष धूप और उचित तापमान मिलने पर प्रत्येक साल 10 से 12 महीने तक लगातार खिलते रहेंगे।

एलोवेरा – Aloe Vera Best Indoor Plant In Winter In Hindi

एलोवेरा - Aloe Vera Best Indoor Plant In Winter In Hindi

एलोवेरा विंटर सीजन में मध्यम देखभाल के साथ लगाया जाने वाला इनडोर पॉटेड प्लांट है। यह पौधा तना रहित होता है तथा पत्तियां लंबी, मोटी, कांटेदार और रसयुक्त होती हैं। भारतीय जलवायु में सबसे अच्छी तरह बढ़ने वाला यह पौधा कीट प्रतिरोधी तथा औषधीय गुणों से भरपूर होता है। आप अपने घर पर इस पौधे को प्रत्यक्ष सूर्य प्रकाश के लिए खिड़की के पास रख सकते हैं।

(यह भी जानें: टॉप 20 सर्दियों में खिलने वाले फूल वाले पौधे….)

बेस्ट खाद खरीदने के लिए नीचे दिए Add to cart पर क्लिक करें:

जेड जेड प्लांट – Best House Plant ZZ Plant In Hindi

जेड जेड प्लांट - Best House Plant ZZ Plant In Hindi

जेड जेड प्लांट सर्दियों के समय लगाया जाने वाला तथा कम देखभाल में आसानी से ग्रो होने वाला प्लांट है, इस पौधे के पतले तनों पर, गहरे हरे रंग की मोम जैसी चिकनी पत्तियाँ होती हैं, जो सूर्य के प्रकाश को परावर्तित कर घर को रोशन करती हैं। यह पौधा सूखा-सहिष्णु और कम धूप में उगने वाला होता है, जिसे इनडोर प्लांट के रूप उगाया जा सकता है।

वैक्स प्लांट – Wax Plant Grow In Winter Season In Hindi

वैक्स प्लांट - Wax Plant Grow In Winter Season In Hindi

वैक्सप्लांट, जिसे होया कार्नोसा, पोर्सिलेन फ्लावर या मोम का पौधा भी कहा जाता है, यह सर्दियों में लगाया जाने वाला बेस्ट इनडोर प्लांट है, जो बेल या लता के रूप में बढ़ता है। इस पौधे के तने पर लटकी हुई पत्तियां मोम के सामान दिखाई देती हैं। आकर्षक दिखने वाली पत्तियों और सुगंधित फूलों के लिए आप इस पौधे को इंडोर हैंगिंग पॉट्स में लगा सकते हैं।

(यह भी जानें: कहीं आप भी तो नहीं कर रहें हैं, गार्डनिंग के दौरान यह गलतियां….)

फ्लावर सीड खरीदने के लिए नीचे दिए Add to cart पर क्लिक करें:

ऑर्किड – Orchid Is Best House Plant For Winter Gardening In Hindi

ऑर्किड - Orchid Is Best House Plant For Winter Gardening In Hindi

ऑर्किड विंटर सीजन में लगाया जाने वाला इनडोर प्लांट है, जिसके लाल, गुलाबी, बैंगनी और पीले रंग के फूल सुगन्धित व अत्यंत आकर्षक होते हैं। अपने घर को सुन्दर तथा खुशबू से भरने के लिए, आप इस बारहमासी पौधे को अप्रत्यक्ष सूर्य के प्रकाश वाले स्थान पर गमले या ग्रो बैग में लगा सकते हैं।

कास्ट आयरन प्लांट – Cast Iron Plant Grow Best In Indoor In Hindi

कास्ट आयरन प्लांट - Cast Iron Plant Grow Best In Indoor In Hindi

कास्ट-आयरन-प्लांट अर्थात् बार-रूम प्लांट, हल्की ठंड के समय लगाया जाने वाला बारहमासी हाउसप्लांट है। इस पौधे के गहरे हरे पत्ते, आकार तथा लम्बाई में बड़े होते हैं। कम देखभाल के साथ, इस पौधे को घर के अन्दर गमले में आसानी से ग्रो किया जा सकता है।

(यह भी जानें: सुन्दर बेल वाले फूल के पौधे, जिन्हें घर पर उगाना है आसान….)

आवश्यक चीजें खरीदने के लिए नीचे दिए Add to cart पर क्लिक करें:

पोथोस – Pothos Best Houseplant In Winter Season In Hindi

पोथोस - Pothos Best Houseplant In Winter Season In Hindi

पोथोस को पारंपरिक रूप से सौभाग्य लाने वाला पौधा माना जाता है। बेल के रूप में विकसित होने वाला यह बारहमासी पौधा, हैंगिंग पॉट्स में बहुत ही सुन्दर दिखाई देता है। इस पौधे के पीले रंग के पत्ते हार्ट शेप के होते हैं। आप अपने घर पर इस पौधे को मध्यम धूप तथा कम देखभाल के साथ पॉट में उगा सकते हैं।

पाम ट्री – Palm Plant Grow Best In Winter In Hindi

पाम ट्री - Palm Plant Grow Best In Winter In Hindi

सर्दियों में उगाया जाने वाला पाम ट्री एक बेस्ट इनडोर प्लांट है। इस बारहमासी पौधे को बहुत ही कम देखभाल के साथ, घरों में आसानी से उगाया जा सकता है। पाम ट्री के पौधे को अच्छी तरह ग्रो करने के लिए डायरेक्ट धूप की आवश्यकता होती है, इसलिए इसे घर के उस हिस्से में लगाएं, जहाँ पर्याप्त धूप आती हो।

(यह भी जानें: वसंत ऋतु में खिलने वाले फूलों की जानकारी….)

फूल के बीज खरीदने के लिए नीचे दिए Add to cart पर क्लिक करें:

रबर प्लांट – Rubber Plant Best House Plant In Winter In Hindi

रबर प्लांट - Rubber Plant Best House Plant In Winter In Hindi

रबर प्लांट सर्दियों में लगाया जाने वाला एक बारहमासी हाउसप्लांट है, जिसकी पत्तियां अन्य पौधों की अपेक्षा बड़ी व ज्यादा चमकदार होती हैं। रबर प्लांट की पत्तियां अंडाकार तथा कई रंगों जैसे- गहरे हरे, गहरे मैरून या पीले, क्रीम, गुलाबी और सफेद रंग की होती हैं। आप इस पौधे को कम देखभाल के साथ घर के अंदर आसानी से लगा सकते हैं।

बोस्टन फर्न – Boston Fern Is Grow Best In Winter In Hindi

बोस्टन फर्न - Boston Fern Is Grow Best In Winter In Hindi

सर्दियों में लगाया जाने वाला बोस्टन फ़र्न एक बेस्ट हाउसप्लांट अर्थात इंडोर प्लांट है, जिसे वायु-शोधक प्लांट भी कहा जाता है। इस पौधे की पत्तियां हरे रंग की तथा आकार में छोटी-छोटी होती हैं। बोस्टन फ़र्न की प्रमुख विशेषता यह है कि, यह अवांछित पदार्थों को दूर करके हवा को शुद्ध करता है। आप अपने घर पर आर्द्रता के स्तर में सुधार करने वाले इस पौधे को पॉट में आसानी से उगा सकते हैं।

(यह भी जानें: फूल वाले पौधों के लिए खाद तथा सबसे अच्छे उर्वरक….)

गार्डनिंग टूल्स खरीदने के लिए नीचे दिए Add to cart पर क्लिक करें:

स्पाइडर प्लांट – Spider Plant Is Best House Plant In Winter In Hindi

स्पाइडर प्लांट - Spider Plant Is Best House Plant In Winter In Hindi

स्पाइडर प्लांट एक इनडोर उगाया जाने वाला पौधा है, जो कुछ क्षेत्रों में वार्षिक तथा कुछ में बारहमासी के रूप में उगाया जाता हैं। इस पौधे में बहुत ही खूबसूरत लंबी, पतली पत्तियां होती हैं, जो सफेद और हरी धारियों से घिरी होती हैं। स्पाइडर प्लांट छाया वाले स्थान पर उगाना पसंद करता है, इस पौधे को आप आर्टिफिशियल लाइट में भी उगा सकते हैं।

चाइनीज एवरग्रीन – Best House Plant Chinese Evergreen In Hindi

चाइनीज एवरग्रीन - Best House Plant Chinese Evergreen In Hindi

चाइनीस एवरग्रीन, जिसे चीनी सदाबहार या एग्लोनिमा कहा जाता है, यह आकर्षक दिखने वाली पत्तियों का एक उत्कृष्ट इनडोर प्लांट है, जिसे उगने के लिए कम प्रकाश की आवश्यकता होती है। इस पौधे के सिल्वर, भूरे और हरे रंग के पत्ते लांस के आकार (Lance-Shape) के होते हैं। अत्यधिक ठंड और तेज धूप से बचाने के लिए इस पौधे की कुछ विशेष देखभाल करनी होती है।

(यह भी जानें: पौधों को ठंड से कैसे बचाएं, जानें टिप्स व तरीके….)

फूलों के बीज खरीदने के लिए नीचे दिए Add to cart पर क्लिक करें:

मनी प्लांट – Money Plant Best Indoor Plant In Winter Season In Hindi

मनी प्लांट - Money Plant Best Indoor Plant In Winter Season In Hindi

मनी प्लांट, भारत में उगाया जाने वाला एक सदाबहार हाउसप्लांट है, जिसे सर्दियों के समय अपने घर में इनडोर या आउटडोर पॉट में आसानी से ग्रो किया जा सकता है। इस पौधे को लकी प्लांट भी माना जाता है। मनी प्लांट का पौधा तेज़ धूप को सहन नहीं कर पाता, इसलिए गर्मियों के समय पौधे को तेज धूप से बचाने के लिए शेड नेट या अन्य वस्तु की मदद से छाया प्रदान करें।

एंथुरियम प्लांट – Anthurium Plant Is Grow In Winter In Hindi

एंथुरियम प्लांट - Anthurium Plant Is Grow In Winter In Hindi

विंटर सीजन में लगाया जाने वाला एंथुरियम का पौधा बहुत ही आकर्षक हाउसप्लांट है। इस पौधे की हरी पत्तियों के बीच गुलाबी या लाल रंग की हार्ट शेप संरचना होती है, जो इसे और भी अधिक सुंदर बनाती है। इस पौधे को थोड़ी से देखभाल के साथ, इनडोर प्लांट के रूप में ग्रो किया जा सकता है।

(यह भी जानें: बालकनी में लगाएं 10 बेहतरीन सुगंधित फूलों के पौधे….)

ड्रैकैना – Dracaena Is Grow Best In Winter Season In Hindi

ड्रैकैना - Dracaena Is Grow Best In Winter Season In Hindi

ड्रैकैना बहुत ही लोकप्रिय इनडोर प्लांट है, जो अपनी सुंदर पत्तियों के कारण जाना जाता है। इस पौधे को वायु-शोधक के रूप में जाना जाता है, क्योंकि यह हवा से विषैले पदार्थों को दूर कर घर में शुद्ध हवा का प्रवाह बनाए रखता है। यह पौधा प्रत्यक्ष सूर्य प्रकाश में अच्छी तरह से बढ़ता है, अतः आप सूर्य प्रकाश के लिए पौधे लगे गमले या ग्रो बैग को खिड़की या बालकनी के पास रख सकते हैं।

जेरेनियम फूल का पौधा – Geranium Flower Plant Grow In Winter Gardening In Hindi

जेरेनियम फूल का पौधा – Geranium Flower Plant Grow In Winter Gardening In Hindi

जेरेनियम फूल के पौधे को उगाने के लिए सर्दियों का मौसम अनुकूल होता है। जेरेनियम के गुलाबी, बैंगनी, नारंगी और पीले रंग के फूल के पौधे उगाकर आप अपने घर को बहुत ही सुंदर व आकर्षक बना सकते हैं। आप जेरेनियम के पौधे को ऐसे स्थान पर लगाएं, जहां सुबह के समय धूप तथा दोपहर के समय छाया रहती हो।

(यह भी जानें: सुगंधित फूलों और पौधों से महकाएं अपना गार्डन….)

इस लेख में आपने जाना कि, भारत में विंटर सीजन या सर्दियों के मौसम में लगाए जाने वाले बेस्ट हाउसप्लांट्स कौन से हैं, इनके नाम तथा इन पौधों को कैसे उगाया जाता है। उम्मीद है, यह लेख आपको पसंद आया होगा। इस लेख से सम्बंधित आपके जो भी सवाल या सुझाव हैं, हमें कमेंट में अवश्य बताएं।

फ्लावर सीड खरीदने के लिए नीचे दिए Add to cart पर क्लिक करें:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *